रात तब नहीं होती जब अंधेरा आ
जाता है,
रात तब होती है जब उज़ाला चलाजाता है……
बात बहुत मामूली है…..इसिलियेतो खास है…..! दर्द तब नहीं होता जब कोई भुला
देता है,
दर्द तब होता है जब वो याद बहुत आता है……..
बात बहुत मामूली है…..इसिलियेतो खास है…..! मैं तब नहीं थकता जब बहुत चल ले
ता हूँ,
मैं बहुत थक जाता हूँ जब खुद कोअकेला पाता हूँ…
बात बहुत मामूली है…..इसिलियेतो खास है…..! ज़ुल्म तब नहीं बढ़ता जब लोग बु
रे हो जाते हैं,
ज़ुल्म तब बढ़ जाता है जब अच्छेलोग सो जाते हैं….
बात बहुत मामूली है…..इसिलियेतो खास है…..!
No comments:
Post a Comment